सितारगंज। खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत के प्रोन्नत होकर जिला शिक्षा अधिकारी बनने पर ममता रेस्टोरेन्ट में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी विधालयों के प्रबन्धक व राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व अध्यापक बन्धु उपस्थित रहे। स्कूल ऐसोसियेशन के अध्यक्ष भुवन भट्ट ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुऐ आपने निर्विवाद अपना कार्यकाल निभाया,आपके नेतृत्व में शिक्षा स्तर पर सभी संतुष्ट रहे। वरिष्ठ समाजसेवी व जयपुरिया स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी की प्रोन्नति पर बधाई देते हुए कहा कि आपने हमेशा अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण का संदेश प्रत्येक विधालयों को दिया, आप हमेशा दूरगामी सोच व दृण प्रतिज्ञ अधिकारी के रुप में हम सबका मार्गदर्शन करते रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत ने सभी का आभार जताया।इस मौके पर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र पाठक,वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल,पुनीत गोयल,भुवन चन्द भट्ट,आकाश मित्तल,सन्तोष गुप्ता,अजय शाह,धर्मेन्द्र नाथ चौबे,गोविन्द कुमार,धर्मेन्द्र चौधरी,ब्रजेश दुबे,राम प्रसाद कश्यप,महिपाल सिंह गंगवार,अजय बाजपेयी,जया जोशी,ध्रुव नारायण शर्मा,शान्ति स्वरुप,नवीन जोशी,अखिलेश मिश्रा,हरजीत सिंह,कैलाश जोशी,कुलदीप सिंह,बालमुकुन्द तिवारी,रामबाबू शुक्ला,सुरेश कुशवाहा,हरीशंकर याज्ञनिक, दीनानाथ यादव,दलविंदर सिंह, महेश मोर्या,गुरदीप सिंह,ललित मेहरा,प्रेम चन्द,ह्रदयेश चौहान, सुरेश राणा,कृष्ण गंगवार,जितेन्द्र सिंह,जसोद सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।