शासन ने प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए किया एलान, तिथि घोषित
सितारगंज। हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र स्कूलों में ही बनेंगे। शासन ने एसडीएम को
सभी विद्यालयों में टीम भेजने के निर्देश दिए हैं।
तहसील प्रशासन ने सितारगंज क्षेत्र में प्रमाण पत्र बनाने के लिए विद्यालयों का चयन कर तिथि घोषित कर दी है। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज में 23 मई, डीएस इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज कुंवरपुर सिसैया में 23, काशी कृष्ण उच्चतर विद्यालय 24, राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शक्तिफार्म, राजकीय इंटर कॉलेज गुरुग्राम में 25 मई, राजकीय इंटर कॉलेज बिजटी में 26 मई, आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में रुदपुर में 27 मई, जीएस कॉन्वेंट सितारगंज में 29 मई, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में 31 मई, ग्रीन वर्ड में 30 मई, चैतन्य टेक्नो कॉलेज में 1 जून, मोहिंदर सिंह पब्लिक स्कूल में 2 जून, एसएम पब्लिक स्कूल में 3 जून, स्कॉलर वैली में 5, सेठ जयपुरिया स्कूल में 6, शिवालिक स्कूल चिनीमिल में 7, त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज में आठ, गुरुनानक अकादमी नानकमत्ता में 22 मई, गोशन स्कूल में 23 मई, गुरुनानक इंटर कॉलेज में 24 मई, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में 25 मई, ब्राइट इंटर कॉलेज सिसइखेड़ा में 25 मई, गोविंद बल्लभ पंत इंका में 26 मई, केजेएम इंटर कॉलेज 27 मई, गुरुनानक इंटर कॉलेज तपेड़ा में 29 मई, पुष्पा प्रिंयका इंटर कॉलेज में 30 मई, फ्लोरेंस इंटर कॉलेज में 31 मई, इंडस स्कूल साधुनगर में 1 जून, न्यू लाइट में 2 जून, डेनियल पब्लिक स्कूल ध्यानपुर में 3 जून, राजकीय इंटर कॉलेज औदली में 5 जून को शिविर लगेगा।