राजकीय महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस।

छात्र छात्राओं को राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में एल्बेंडाजोल टेबलेट वितरण किया गया और टेबलेट छात्र छात्राओं को खिलाई गई।

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया यह भारत सरकार द्वारा 1 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा देने की एक पहल है। कृमि परजीवी होते हैं, जो भोजन और अस्तित्व के लिए मानव आंतों में रहते हैं। कीड़े मानव शरीर के लिए पोषक तत्वों का सेवन करते हैं और खून की कमी, खराब पोषण और स्टंट विकास का कारण बनते हैं। इस उपलक्ष्य पर सभी छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट वितरण किया गया और टेबलेट छात्र छात्राओं को खिलाई भी गई। प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने छात्र छात्राओं को कृमि मुक्ति से संबंधित जानकारी दी तथा कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा में बाधा डालता है। एनएसएस कार्यक्रम डॉ0 भुवनेश कुमार, डॉ0 कार्तिकेय भट्ट ने भी छात्र छात्राओं को कृमि मुक्ति के बारे में विभिन्न जानकारियां दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सविता रानी ने कृमि मुक्ति एनीमिया और कुपोषण का कारण बन सकते हैं, जिसका मानसिक और शारीरिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कुपोषित और एनीमिक बच्चे अक्सर कम वजन के होते हैं और उनका विकास रुक जाता है। भारी संक्रमण वाले बच्चे अक्सर स्कूल में ध्यान केंद्रित करने या स्कूल जाने के लिए बहुत बीमार या बहुत थके हुए होते हैं। इस उपलक्ष्य पर आरती, वैशाली ,नीतू ,स्वाति आदि सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page