सितारगंज। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल सितारगंज को शहर के समस्त को-एजुकेशनल स्कूलों मे पहले नम्बर के स्कूल का स्थान लगातार दूसरी बार मिला है।
ई डब्लू एजुकेशन वर्ल्ड के सर्वे में इण्डिया स्कूल रेंकिग्स 2021-22 के लिए सितारगंज में जयपुरिया स्कूल को एक बार फिर प्रथम स्थान दिया गया है। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने इस उपलब्धि को विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों की मेहनत को समर्पित करते हुए बताया कि शिक्षकों की अटूट मेहनत व कोविड के अन्तराल में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जो परिश्रम व मेहनत बच्चों की लगनशीलता व अनुभवी शिक्षकों से ही यह सब सम्भव है,हमारा लक्ष्य बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में चंहुमुखी विकास करने का प्रयास है, डायरेक्टर आकाश मित्तल ने कहा कि जयपुरिया परिवार बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाईयों तक ले जाने में हर सम्भव तत्पर रहेगा।