सितारगंज। उधम सिंह नगर में एक निजी फर्म के द्वारा मेकअप एंड हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र रही मशहूर फिल्म अभिनेत्रि सारा खान ने जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आये प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। जहां प्रतिभागियों ने अपने हुनर की प्रस्तुति के अनुसार स्थान प्राप्त किया वहीं सितारगंज से प्रतियोगी रही पूजा कौर ने अपने हुनर से सबको चकित कर दिया और प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र सितारगंज का नाम रोशन किया। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय आने माता पिता को दिया है। पूजा सितारगंज में ही अपना ब्यूटी पार्लर भी चलाती है। वहीं पूजा के पिता बलविंदर सिंह ने कहा कि पूजा हमारी बेटी ही नही बल्कि हमारे बेटे से भी कोई कम नहीं है। पूजा का चुनाव कार्यक्रम में निर्णायक रही अल्पा शाह,एकता गुलाटी,शीतल नागपाल,और गौतम ने किया। वही फैसन की दुनिया मे नाम कमाने वाले साइरस मैथु और कल्पना जीलानी ने भी पूजा को बधाई दी।