सितारगंज। चुनावी माहौल में हर ओर सिर्फ चुनाव की ही चर्चा होती सुनाई पड़ रही है। मतदाताओं के लिए इन दिनों चुनावी चर्चा सबसे रोचक विषय बना नज़र आ रहा है । वहीं मतदान करने वालो को ये जानकारी भी जरूरी है कि किस पार्टी का चुनाव चिन्ह कितने नम्बर पर है। जिससे मतदाताओं को मतदान करते समय पहले से ही ज्ञात रहे कि उन्हें अपनी इच्छा अनुसार किस नम्बर का बटन दबाना है। आप को बता दें कि सितारगंज विधानसभा की बैलेट मशीन के अनुसार कॉंग्रेस का हांथ का पंजा पहले नम्बर पर तो बसपा चिन्ह हांथी दूसरे नम्बर पर है। और भाजपा का कमल तीसरे,एवं आप पार्टी की झाड़ू चौथे नम्बर पर,और सपा की साइकिल पांचवे नम्बर पर है बाकी नंबरों पर अन्य निर्दलीयों का चुनाव चिन्ह है।