हनीट्रैप गैंग ने पूर्व सभासद से 20 हजार की फिरौती वसूली।

-हनीट्रैप गैंग की युवती ने कॉल कर युवक को फंसाकर सितारगंज बुलाया और साथियों से पिटवाया

-युवती, उसके साथियों ने बंधक युवक के दोस्तों से मांगी 70 हजार की फिरौती।

(उत्तराखंड)सितारगंज।शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। युवती ने खटीमा के पूर्व सभासद को मोबाइल के माध्यम से झांसे में लेकर शहर के बिज़टी बायपास की एक कालोनी में बुला लिया। इसके बाद युवती ने कमरे में साथियों के साथ पूर्व सभासद को बंधक बनाकर तीन घंटों तक मारपीट कर बंधक बना लिया। उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाई। आरोपियों ने पूर्व सभासद के दोस्तों से छोड़ने के बदले 70 हजार की फिरौती मांगी। करीब 20 हजार रूपये की फिरौती खाते में ट्रांस्फर कराकर उसे बंधनमुक्त किया। हनीट्रैप गैंग ने पुलिस से बचने के लिये पीड़ित का जबरन उधारी में पैसे लेने का वीडियो भी बना लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खटीमा के पूर्व सभासद नदीम उर्फ शानू ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले उसके मोबाइल पर रांग नम्बर से फोन आया था। इसके बाद नकुलिया रोड की अनजान युवती उससे लगातार सम्पर्क में आ गई। उसे फोन कर रोमेंटिक बातें कर झांसे में ले लिया। आरोप है कि 5 जून को युवती ने उसे सितारगंज बुलाया। बिज्टी चौराहे पर पहुंचने के बाद युवती उसे एक धार्मिक संस्था के बगल में बनी कालोनी में ले गई। वहां युवती ने चुपचाप दो साथियों को बुला लिया। दोनों साथी नकाबपोश थे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इसके कुछ देर बाद एक युवक और पहुंच गया जिसे आरोपी बाबू के नाम से पुकार रहे थे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर युवती के साथ उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। उसे फांसी लगाने का प्रयास किया। उसके मिन्नते करने पर आरोपियों ने 70 हजार रुपये की फिरौती मांगी। खटीमा में उसके दोस्तों से सम्पर्क किया। उसने दोस्तों को जान बचाने का हवाला देते हुये आरोपियों को पैसे देने का अनुरोध किया। नदीम के अनुसार उसके दोस्तों ने 19800 रुपये आरोपियों के बताये खातों में ऑनलाइन ट्रांस्फर किये। इसके बाद उसे लेकर वापस गये। शेष 50 हजार की रकम लेने के लिये उसे कुछ दिनों का समय दिया गया। इसके बदले में उसकी बाइक छीन ली। हनीट्रैप गैंग ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बाइक के बदले उससे जबरन पैसे उधार लेने का वीडियो भी बनवा लिया। पीड़ित ने बताया कि फिरौती की शेष 50 हजार की मियाद पूरी होने के बाद वह पैसे देने के लिए सितारगंज आया। उसके पीछे संदिग्ध वाहन सवार लगे हुए थे। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है।इस संबंध में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

You cannot copy content of this page