उत्तराखण्ड(नानकमत्ता)। 18 साल पहले बनी नगला से सुनखरी तक सड़क अब जर्जर हो गई है। करीब एक किमी सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि सड़क पार करने में तीन घंटे लग जाते हैं। आये दिन सड़क पर गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। अब क्षेत्र के युवाओं ने सोशल मिडिया में सड़क निर्माण को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र के लोग विधायक से लेकर अफसरों के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक युवा ने ट्विटर पर विधायक प्रेम सिंह राणा से सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछा तो विधायक ने जवाब दिया कि सड़क का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। लेकिन किस विभाग में यह प्रस्ताव बनाया गया है यह पता ही नहीं है।
करीब 18 साल पहले नगला से सुनखरी तक एक किलोमीटर सड़क गन्ना विकास समिति ने बनाई थी। मरम्मत के अभाव में यह सड़क अब टूट गई है। सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर गढ्ढे हो गड्ढे है। एक किमी सड़क को पार करने में तीन घंटे का समय लग जाता है। केवल एक किलोमीटर की सड़क हैं अब इस सड़क का इतना बुरा हाल हैं कि इस सड़क को पार करने में 3 घंटे लग जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन सड़क पर गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। विधायक प्रेम सिंह राणा हर बार आश्वासन देते हैं कि बरसात से पहले सड़क बन जाएगी। लेकिन कई बरसात निकल गई। सड़क जस की तस पड़ी है। सड़क को लेकर अब युवाओं ने सोशल मीडिया में अभियान शुरू कर दिया है। युवाओं ने विधायक प्रेम सिंह राणा से पूछा है कि सड़क कब बनेगी। इस पर विधायक ने ट्वीटर पर जवाब दिया कि सड़क का प्रस्ताव भेज दिया गया है। लेकिन सड़क कौन सा विभाग बनाएगा यह नहीं बताया गया है। इधर, सूत्रों के अनुसार गन्ना विकास समिति के पास बजट नहीं है। जबकि लोनिवि के अधिकारी साफ कर चुके हैं कि यह सड़क उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आती है। विधायक प्रेम सिंह राणा से इस मामले में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ।
दो बार से सिटिंग विधायक हैं प्रेम सिंह राणा।
दो बार विधायक रहे प्रेम सिंह राणा, समस्याएं जस की तस
भाजपा से प्रेम सिंह राणा दो बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सकर हैं लोगों का कहना है कि दो बार विधायक रहने के बावजूद प्रेम सिंह राणा केवल सोशल मीडिया में विकास कार्य करने का दावा करते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। लोगों में भी विकास कार्य नहीं होने से रोष दिख रहा है।
वोट मांगते समय पक्का वादा करते हैं नेता।
वोट मांगने आते हैं नेता, नहीं होता समस्याओं का समाधान
क्षेत्र के एक 9 वर्षीय क्लास 5 वी का छात्र करन सिंह थापा ने सोशल मीडिया में नेताओं पर अपनी भड़ास निकाली है। सड़क न बनने से खफा बच्चे का कहना है कि जब चुनाव आता है तो नेता वोट मांगे आते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता है। केवल उनको समस्याओं के नाम पर नेताओं का आश्वासन मिलता है।