पहले गेट में ऑल इंडिया 25 की रैंक पाकर किया था टॉप अब यूजीसी नेट मे पाई ऑल इंडिया 34 वी रैंक l

सितारगंज। क्षेत्र के बेटे तरुण बिष्ट ने सिर्फ जनपद ही नहीं बल्कि समूचे राज्य का नाम रोशन किया है। सितारगंज स्थित वार्ड नंबर 3 निवासी तरुण बिष्ट पुत्र गिरीश चंद्र बिष्ट ने सीएसआईआर यूजीसी नेट में पूरे भारतवर्ष में 34 वी रैंक पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया l
गुरुवार को रिजल्ट आने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है इससे पहले भी उन्होंने गेट की परीक्षा में भी पूरे भारतवर्ष में 25 वी रैंक प्राप्त कर कीर्तिमान रचा था। मूल रूप से चंपावत के गरसाड़ी ग्राम निवासी तरुण बिष्ट बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त कर भारत के टॉप विश्वविद्यालय में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक तथा परास्नातक की डिग्री हासिल की वहीं गुरुवार को आए रिजल्ट में उन्होनें गेट परीक्षा में भौतिकी विषय में देश में 25 वी रैंक पाकर टॉप किया। जिससे वे काफी उत्साहित हैं। अब उनके सामने दो अच्छे विकल्प हैं।
तरुण बिष्ट के पिता गिरीश चंद्र बिष्ट नगर में ही वृत्ति कर अपनी आजीविका चलाते हैं जबकि माता ग्रहणी हैं। तरुण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को समर्पित किया तरुण ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्र चित्त होकर कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता हासिल निश्चित तौर पर की जा सकती है।

You cannot copy content of this page