राष्ट्र के उत्थान में महापुरुषों का योगदान अनुकरणीय- डालमिया।

सितारगंज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनफार्म में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश डालमिया, अध्यक्ष शीतल सिंघल, प्रबंधक महेश मित्तल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित किया गया । मुख्य अतिथि जगदीश डालमिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंसा का पुरजोर विरोध किया और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया और आजाद भारत के पूर्व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने कार्यकाल में भारत के मस्तिष्क को हमेशा ऊंचाइयों पर पंहुचाया और जय जवान जय किसान का ऐसा नारा जन जन को समर्पित किया। इस नारे ने भारत की प्रबुद्ध जनता में एक संचार क्रांति के रुप में काम किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निताई चन्द मण्डल, पूजा विश्वास आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page