उत्तराखंड में ईएसआई लाभार्थियों को मिलेगा फ्री इलाज, 30 लाख लोगों को होगा फायदा।

देहरादून, 19 मई: कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के आठ लाख ईएसआई लाभार्थियों को फ्री इलाज की सौगात दी है। प्रदेश में सूचीबद्ध अस्पतालों के अलावा प्रतिष्ठित अस्पतालों में भी ईएसआई लाभार्थियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इस फैसले से आठ लाख कर्मचारियों और परिजनों को मिलाकर 30 लाख लोगों को फायदा होगा। राज्य के श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है।

कोरोना काल में इलाज के लिए जूझ रहे प्रदेश के आठ लाख ईएसआई लाभार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि सूचीबद्ध अस्पतालों के अलावा प्रतिष्ठित अस्पतालों में भी ईएसआई लाभार्थियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को इस संबंध में श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधानसभा में बैठक बुलाई थी। बैठक में तय किया गया कि राज्य के ईएसआई इंपैनल्ड (सूचीबद्ध) अस्पतालों के अलावा प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में कोविड अस्पतालों में ईएसआई के लाभार्थियों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।

You cannot copy content of this page