एकल विद्यालय परिवार ने कोई सूनी न रहे कलाई अभियान के तहत कोतवाली में मनाया रक्षाबंधन।

सितारगंज। एकल विद्यालय अभियान व भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित अभियान “कोई सूनी न रहे कलाई” कार्यक्रम के तहत कोतवाली सितारगंज में पुलिस कर्मियों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। जिसमें एसआई धीरेन्द्र परिहार,एसआई गंगाराम गोला,व समस्त स्टाफ को एकल आचार्य बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे। उप निरीक्षक गंगाराम गोला ने इस मौके पर कहा कि हम त्यौहारों पर अपने परिवार से दूर रहते हुए आज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि एकल परिवार की बहनों ने हमारी कलाईयों पर राखी बांधी साथ ही जिस उपलक्ष्य पर हम पुनः देश और बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर चेप्टर के महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि एकल परिवार व भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा कोई सूनी न रहे कलाई अभियान निरन्तर चल रहा है,हमारा प्रयास है कि भाईयों की कलाई सूनी न रहे और पवित्र रिश्ते की प्रेम भावना व रक्षा का संकल्प जन जन में जाग्रत हो। इस मौके पर महेश मित्तल,लाल सिंह
दायमा, लक्ष्मण सिंह राणा, सतीश उपाध्याय,नवीन निराला,दयाल सिंह,मुन्नी पाण्डेय,सुमन राय,बीना साहू,सपना राना,सुलोचना राणा किरन,मीरा राना, पूर्डिमा,शिवानी,शालिनी,नीतू,माया,सविता,मुन्नी कोहली आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page