काशीपुर बस स्टैंड पर राहगीर मिला मृत अवस्था में।

व्यक्ति ने की जहरीले पदार्थों का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को ठहराया है।

रामनगर। काशीपुर प्राइवेट बस अड्डे पर बने यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह एसआई कैलाश जोशी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने इस बेहोश आदमी को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। किन्तु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का नाम मोहन सिंह पुत्र दर्शन‌ सिहं निवासी ग्राम कलयाण तलला कूला गड‌ करण प्रयाग चमोली,का है ।तथा उसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। कोतवाल ने बताया कि मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था इसलिए उसने यह कदम उठाया है। तथा उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को ठहराया है। वहीं एसआई कैलाश जोशी ने बताया कि मोहन सिहं लोक कलयाण समिति मे काम करता था,विगत‌ 16 अक्टूबर से दिल्ली‌ से‌ ला लपता है। जिसकी‌‌ गुम‌सुदगी वहां दर्ज है। एस आइ ने‌ वताया की म्रतक के भाइ जय‌ सिह को घटना की जानकारी दे दी गई है। तथा शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page