रामनगर। कांग्रेस से उठापटक के बाद हरीश रावत के बाद महेन्द्रपाल को दिया टिकट। नामांकन करते हुए कहा कि में सन 89 में यही से रहा हूँ सांसद, मैं कोई बाहर का प्रत्यासी नही।
कांग्रेस में उठापटक के बाद देर शाम कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत का रामनगर से टिकट काटकर लालकुआं में शिफ्ट किया। वहीं रामनगर से महेंद्रपाल का टिकट फाइनल किया। टिकट फाइनल होने के बाद आज रामनगर में अपना नामांकन पर्चा भरने रामनगर पहुंचे कांग्रेस रामनगर 61 विधानसभा सीट के उम्मीदवार महेन्द्रपाल ने कहा कि आज मैं अपना नामांकन करने जा रहा हूं और कांग्रेस रामनगर से भारी मतों से विजई हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं कोई पैराशूट प्रत्याशी नहीं हूं, बल्कि में 1989 में जब रामनगर नैनीताल संसदीय सीट में आता था तो मैं यहां से सांसद भी रहा हूं। मैं कोई बाहर का प्रत्याशी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हम रूठो को मनाएंगे और सबको साथ लेकर प्रेम से रामनगर सीट पर भारी मतों से विजय होकर सरकार भी कांग्रेस की बनाएंगे। उन्होंने कहा कि रामनगर कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार है इसीलिए रामनगर सुंदर जगह है, लोग मुझे इतना प्यार करते हैं कि 1989 में भी मुझे जिताया और आज फिर रामनगर में मैं इन लोगों के प्यार की बदौलत बहुत बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा हूं।