सितारगंज। सेवा पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बूस्टर डोज शिविर का आयोजन करवाया। कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा ने कहा कि सेवा पकवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सेवाएं पहुंचाना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य को पूरे विश्व में सराहा गया है।प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों को भी कोविड के टीके देकर उन्हें मदद पहुंचाई है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 एवं टीवी मलेरिया की जांच की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में भाजपा द्वारा मनाये जाने की कड़ी में सितारगंज क्षेत्र में लगातार भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन कर रहे है। वही उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या सुमन राय ने कहा कि सेवा कार्यों के लिए महिलाओं को भी बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा ममंडल महामंत्री आदेश चौहान, राजू नगदली, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, महिला मोर्चा मुन्नी पांडे, अनिरुद्ध रॉय, वीना साहू, सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद चौरसिया, सतीश उपाध्याय, फिरदोस,चंदन श्रीवास्तव,चंदन कश्यप,श्रुति विश्वास, सौरभ सक्सेना, आंनद बल्लभ भट्ट भ दीपक गुप्ता,नरेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।