हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक पर एटीएम झपट्टा मार व एटीएम बदलकर पैसे ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पीडित बृजेश पाल के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश पाल नामक एक व्यक्ति जो डेंसो चौक स्थित एटीएम से पैसे निकाल रहा था तभी दो झपट्टा मार अपाचे बाइक सवार उसका एटीएम छीनकर कर भागने लगे ।
तभी पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर एटीएम झपट्टा मार गैंग के एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया। जहां सिडकुल पुलिस के कांस्टेबल सुनील सैनी उसे थाना सिडकुल ले गए इसके बाद सिडकुल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।