उत्तराखंड(सितारगंज।) आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
शक्तिफार्म निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराकर कहा था कि उसकी आठ साल की बेटी से मनमथन मंडल पुत्र काला चंद्र मंडल निवासी बरुआ बाग झाड़ी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।