अवैध खनन पकड़ने गए वनकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

ट्रैक्टर पर लदा रेता गिराकर वाहन लेकर भाग निकले माफिया

सितारगंज। सिसइखेड़ा में अवैध खनन की जांच करने गए वनकर्मियों पर खनन माफ़िया ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं आरोपी ट्रैक्टर ट्राली में लदी रेत गिराकर वाहन लेकर फरार हो गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार को सिसइखेड़ा लालफार्म रोड पर वन विभाग के कर्मचारी जांच के लिए पहुंचे। इस बीच वैन क्षेत्रधिकारी जेपी डिमरी, उप वन क्षेत्रधिकारी हेमचंद्र सिंह नेगी, नैन सिंह नेगी, चालक नंदन सिंह राणा ने एक रेत लदी ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूके 04 सीबी 2077 को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम मिथुन निवासी लमखेड़ा बताया। वह बालू परिवहन का कोई प्रपत्र नहीं दिख सका। इस पर टीम ने वाहन को कब्जे में ले लिया। इस बीच वहां जरनैल सिंह निवासी लमखेड़ा, बग्गा निवासी शुक्लाफार्म तथा विक्रम सिंह सामरा उर्फ विक्की निवासी बिरिया भूड़ वहां पहुंच गए। तीनों ट्रैक्टर पर बैठ गए और उसे रेंज कार्यालय ले जाने की बात कहने लगे। सिसइखेड़ा से चिकाघाट पूल के पास चालक ने ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते पर मोड़ लिया। इसके बाद पूरा आरबीएम नीचे गिरा दिया। आरोपियों ने वनकर्मियों से धक्का मुक्की की। साथ ही उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसकी जानकारी पर वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपियों पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, गालीगलौज और हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

You cannot copy content of this page