आनन्द सिंह राणा ने किया आम आदमी पार्टी से नामांकन।

सितारगंज। 69 विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता से चुनाव को लेकर आज सबसे जहाँ सबसे पहला नामांकन ज्योति राणा का निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में हुआ। वहीं आम आदमी पार्टी से आनन्द सिंह राणा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हैरानी की बात तो ये है कि 21 जनवरी से अभी तक किसी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया था। जहाँ 69 विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय महिला प्रत्यासी ज्योति राणा ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करके बाजी मारी उसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी से आंनद सिंह राणा ने भी नामांकन पत्र दाखिल करके पुरुषों वर्ग प्रत्यसियों में सबसे पहले अपना नाम दर्ज कराया है। जिसके लिए उनके साथ आये समर्थकों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। साथ ही अभी पार्टीयों से टिकट घोषित हो जाने के बाद भी भाजपा और कॉंग्रेस से किसी ने भी न तो सितारगंज और न ही नानकमत्ता विधान सभा से नामांकन पत्र दाखिल किया है। फिलहाल कोविड के कारण प्रशासन की सख्ती व निर्वाचन आयोग के कड़े रवैये को देखते हुए कुछ प्रत्यासी ऑन लाइन भी नामांकन कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page