5 सितंबर को रामनगर में आयोजित होगा ब्राह्मण समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन।

रामनगर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 सितंबर को रामनगर में प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तथा महासभा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सभी सरकारों द्वारा ब्राह्मण समाज की उपेक्षा लगातार की जा रही है जिससे ब्राह्मण समाज में राजनीतिक पार्टियों व सरकारों के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। और सम्मेलन के माध्यम से समाज की कुछ समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत भी कराया जाएगा तथा मांगों को लेकर 15 सितंबर तक का समय सरकार को दिया जाएगा। यदि सरकार मांगे नहीं मानती है तो ब्राह्मण समाज के लोग 16 सितंबर से बुद्ध पार्क हल्द्वानी में अनशन पर बैठेंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की सरकार से मांग है कि परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी की सरकार ब्राह्मण समाज के उत्थान की बात करेंगे उन्हीं का समर्थन किया जाएगा और ऐलान किया है कि आने वाले समय में ब्राह्मण समाज उत्तराखंड में सभी सीटों पर चुनाव भी लड़ेगी।

You cannot copy content of this page