रेणु देवी के नामांकन से अन्य उम्मीदवारों की चिंता बढ़ी।

बिहार। लक्ष्मीपुर लालचंद ग्राम पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी के चुनावी मैदान में उतरते ही उनकी सक्रियता नजर आने लगी है। जिस तरह रेणु देवी अपनी महिला टीम के साथ घर घर जाकर वोट मांगती हुई अपने चुनाव प्रचार में लगी है उसी तरह महिलाओं का उन्हें भरपूर अस्वासन भी मिलता दिखाई दे रहा है साथ ही ग्राम सभा के बुजुर्ग व युवा पुरुष वर्ग में भी शिक्षित व जागरूक महिला प्रत्यासी रेणु देवी की जमकर चर्चा चल रही है।
रेणु देवी का कहना है कि मैं राजनीति में भले ही नई हूँ लेकिन मेरी विकासवादी सोंच ही मुझे बिना राजनीतिक हुए भी जिताएगी। क्योंकि एक जनप्रतिनिधि होने की चाह रखने से पहले जनता का कुशल प्रतिनिधित्व करना जरूर आना चाहिए जो कि सिर्फ विकासवादी सोंच से ही संभव है। रेणु देवी के पति राजीव कुमार यादव भी अपनी पत्नी के द्वारा ग्राम सभा मे विकास कार्य होते देखना चाहते हैं। रेणु देवी का ये भी कहना है कि उनकी प्रेरणा उनके पति हैं जो शहरी रहन सहन छोड़कर उन्हें अपने ग्राम सभा की भलाई के लिए यहाँ लाये हैं।और रेणु देवी ने ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर लालचंद से नामांकन करा दिया है अब उनका चुनाव चिन्ह मिलना बाकी रह गया है।

You cannot copy content of this page