कोरोना काल में बाज नहीं आ रहे कालाबाज़ारी। प्रशासन ने तय किए सब्जियों के रेट, लेकिन वसूल रहे दोगुने दाम।

सितारगंज। कोरोना संक्रमण काम होने का नाम नहीं ले रहा है और मौतों का सिलसिला भी जारी है। महामारी के दौर में कलाबाजारी करने वाले बाज़ नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने मंडी से सब्जियों कर दाम तय कर दिए हैं इसके बावजूद दोगुने दामों पर सब्जियों की बिक्री हो रही है।
मंडी प्रशासन ने शुक्रवार को थोक और फुटकर सब्जियों के दाम तय कर दिए। उम्मीद थी इससे आम लोगों को उचित मूल्य पर सब्जियां मिलेंगी। लेकिन कालाबाज़ारी करने वाले नहीं माने। शुक्रवार को फुटकर सब्जी बिक्रेताओं की मनमानी जारी रही। सब्जी विक्रेताओं ने दोगुने दामों पर सब्जियां बेचीं। लोगो का कहना है कि फुटकर बिक्रेताओं ने खुलेआम लूट मचा रखी है। सब्जियों के दोगुने दाम वसूले जा रहे हैं। इस कालाबाज़ारी की शिकायत कहां की जाए समझ मे नहीं आ रहा। नोडल प्रभारी प्रदीप चंद्रा ने कहा कि सब्जियों के थोक और फुटकर डैम तय कर दिए गए हैं कोई अधिक दाम पर सब्जी बेचेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी सब्जी विक्रेताओं को दुकान पर रेट लिस्ट लगाने को कहा जायेगा।

You cannot copy content of this page