सितारगंज में आप ने किया हर घर, हर दुकान सैनेटाइज अभियान का शुभारंभ ।

सितारगंज। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बिशन दत्त जोशी के आवास पर मंगलवार को हर घर हर दुकान सेनेटाइज़ अभियान का शुभारंभ किया गया।
आज आम आदमी पार्टी नानकमत्ता विधानसभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के जिलाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन सतवंत सिंह बागी व बिशन दत्त जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
टीमों को हरी झंडी दिखाकर जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह व नानकमत्ता विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुनीता राणा ने नानकमत्ता की ओर रवाना किया। जिलाध्यक्ष ने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतवंत सिंह बागी को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाने की घोषणा की। बागी ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए नानकमत्ता विधानसभा के सितारगंज ब्लॉक के 70 बूथों के लिए तौसीफ खान को प्रभारी व मोहम्मद इमरान को सह प्रभारी व खटीमा ब्लॉक के 72 बूथों के लिए कमल सिंह बिष्ट को प्रभारी व शिल्पी दीक्षित को सह प्रभारी बनाने की घोषणा की।
बागी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नानकमत्ता विधानसभा के अधिकांश ग्रामों में पहुचने की कोशिश करेंगे व ग्रामीणों को कोविड के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सरदार नाजर सिंह, किसान मोर्च जिलाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह बागी, संगठन मंत्री सरदार मक्खन सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ विनय कृष्ण मंडल, तौसीफ खान, मोहममद इमरान, नविशान, मोहम्मद नसीम, वसीम अंसारी, वसीम, शंकर सिंह रावत, हनीफ भाई, कमल सिंह राणा सरदार हरभजन सिंह, भइये अंसारी चाचा, मिथुन मंडल, राम पाल सक्सेना, प्रेमवती यादव, मीरा रावत, नेहा जोशी, शोभा जोशी, अंकित जोशी आदि थे।

You cannot copy content of this page