आम आदमी पार्टी का अभियान शुरू,हर गांव हो कोरोना मुक्त, आप कार्यकर्ता चार विधानसभा के लोगों में बांटेंगे कोरोना किट -पार्टी की बैठक में लिया गया निर्णय, कार्यकर्ताओं को दी गई किट

(उत्तराखण्ड)सितारगंज। आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हर गांव कोरोना मुक्त अभियान को लेकर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बिशन दत्त जोशी के आवास पर सम्पन्न हुई।
दिल्ली से आये पार्टी के जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर गाँव कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की गई। किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा विधानसभाओं के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कोरोना किट दी गयी। इस किट में मल्टी विटामिन्स, विटामिन सी, जिंक बायो डी3, पैरासीटामोल, डोक्सी, थर्मल गन, ऑक्सीमीटर, मास्क व सेनेटाइज़र है। अवाना ने कहा कि चारों विधानसभा आज से ही गाँव गाँव जाकर लोगों की ऑक्सिजन व टेम्प्रेचर चेक कर जरूरतमंद लोगों को दवाइयां वितरित करे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने जिला टीम का विस्तार करते हुए बिशनदत्त जोशी को जिला महामंत्री व जनार्दन सिंह को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से किच्छा विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, संगठन मंत्री दिनेश यादव, मनोज शाही, सितारगंज विधानसभा से डॉ विनय कृष्ण मंडल, संगठन मंत्री मक्खन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, किसानमोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह बागी, तौसीफ खान, नफीस अहमद, सराफत अली, नानकमत्ता विधानसभा से गुरसेवक औलख, परमजीत, रहीश सिद्दीकी, खटीमा विधानसभा से संगठन मंत्री सुनील कंडवाल, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सीमा जोशी,शंकर सिंह रावत, राज खान, लहीक हसन आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page