सौरभ बहुगुणा -सितारगंज सीएचसी में आज से शुरू होगा सात बेड का आईसोलेशन वार्ड:।सितारगंज, बरा और शक्तिफार्म के अस्पतालों में लगेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

(Oxison silender

उत्तराखण्ड)सितारगंज। विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ रही है। किंतु संक्रमण की संख्या बढ़ने से सभी मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर या कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसकी गंभीरता को देखते हुए मैंने 36 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की है। इनमें से 19 मशीन कल आ जाएगी। ये मशीन सितारगंज,शक्तिफार्म् और बरा के सरकारी अस्पतालो में लगाईं जाएंगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से नाजुक हालत वाले मरीजो को तुरंत इसका लाभ मिलेगा। कहा कि आगे और जरूरत के हिसाब से इसकी मात्रा में इजाफा किया जाएगा। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उपकरण से उन मरीजों को राहत मिलेगी जिनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी होने पर ऑक्सीजन उपकरणों की आवश्यकता होती है।
रविवार को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश आर्य से बात करके सीएचसी सितारगंज में सात बेड आइसोलेशन वार्ड बना दिया जाएगा। जिसमें ये मशीन लगा दी जाएंगी।

You cannot copy content of this page