पिता पुत्र नदी पर करते फंसे बाढ़ में,रेस्क्यू कर कैसे बचाया उन्हें। देखिए वीडियो

रुड़की-पिछले 2 दिनों से उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। शनिवार सुबह से ही उत्तराखंड में बारिश जारी है जिसके चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर इसका असर बुग्गावाला क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ तेलपूरा निवासी आबिद व उसका 10 वर्षीय बेटा तेलपुरा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी के बीचो- बीच फस गए ।

गौरतलब है कि तेलपुरा नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें तेलपूरा निवासी आबिद व उनका 10 वर्षीय पुत्र फस गए। जिन्हें बुग्गावाला पुलिस व बाढ़ रेस्क्यू टीम द्वारा सकुशल पानी से बाहर निकाला गया है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया की आबिद व उसका पुत्र खेत में चारा लेने गए थे, वापस होते समय जब वह नदी के बीच आए तो पानी का जलस्तर बढ़ गया, और व पानी के बीचो- बीच फस गए। जिनको रेस्क्यू कर सकुशल पानी से बाहर निकाल दिया गया है।

You cannot copy content of this page