उतत्तराखंड के थाना नानकमत्ता पुलिस से आरोपी ने AK47 राइफल छीन ली थी,बिना उच्चाधिकारियों को सूचित किये पीलीभीत पहुची थी उत्तराखंड पुलिस,मामले में ऊधमसिहंनगर(उत्तराखण्ड)एसएसपी ने दरोगा सहित स्टाफ को सस्पेंड किया था।
पीलीभीत एसपी किरीट कुमार के निर्देश पर 4 टीम गठित की गई थी।छीनी हुई AK-47 सहित 25000 व 5000 रु के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने अरेस् कर लिया।
मुठभेड के बाद पीलीभीत पुलिस ने गिरफ्तार किया।