सितारगंज। पिछले कई दिनों से नगर के बीच मे स्थित एक होटल रेस्टोरेंट जिस्म फ़रोसी के कारोबार को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जहां पूर्व में भी पुलिस द्वारा छापेमारी की कर्यवाही की गई थी। वहीं जिसमे एक बार फिर स्थानीयों की सूचना पर ऐंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने होटल में छापेमारी कर मामले की जांच पड़ताल की तो मौके पर होटल के कमरों में तीन महिलाये व तीन पुरुषों से के मिलने पर उनसे पूंछताछ की गई। अब इस मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी इसके बारे में पूंछने पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है जिसमे कर्यवाही जांच पूरी होने पर की जाएगी फिलहाल तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर्यवाही की जाएगी। पूरी खबर वीडियो सहित जानने के किये बने रहें जन संवाद के साथ।