नारायणपाल ने राजनैतिक शतरंज की बिसात पर चली हांथी की चाल। जानिए क्या हुआ आखिर।

सितारगंज। सितारगंज कॉंग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक नारायणपाल ने पूर्व की भांति फिर से हांथी की चाल चलने का निर्णय ले लिया है । उन्होंने किच्छा रोड स्थित अपने पाल कॉलेज के परिसर सैकड़ों समर्थकों के समक्ष घोषणा करते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है। अगर मुझे टिकट देना ही नही था तो मुझे साफ बोक देते तो मैं उनके कहे अनुसार कार्य करता । मेरे द्वारा पिछले दस वर्ष तक पार्टी की इमानदारी से सेवा करने के बाद भी मेरे साथ धोखे का बर्ताव किया गया इससे मेरी भावनायें आहत हुई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे हजारों समर्थको के कहने पर मैं आज बसपा पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं। और समर्थकों के साथ कॉंग्रेस छोड़ बसपा का दामन थाम रहा हूँ। लेकिन नारायण पाल के इस फैसले से जिससे सितारगंज कॉंग्रेस पार्टी के खेमे को बड़ा झटका लगा है।
नारायणपाल के इस फैसले से सितारगंज विधानसभा में त्रिकोणीय समीकरण बनते नज़र आ रहे है। लेकिन कुल मिलाकर ये तो सच है कि नारायणपाल के चुनावी मैदान में उतरने से चुनाव की रोचकता ने एक नया मोड़ ले लिया है।

You cannot copy content of this page