मेडिकल स्टोर स्वामी ने ड्रग इंस्पेक्टर के नोटिस को हवा में उड़ाया चेकिंग में अनियमितता मिलने पर सेल पर्चेज रोकने का दिया गया था नोटिस। इसके बावजूद खुली रही दुकान।

सितारगंज। एक मेडिकल स्टोर मालिक के लिए ड्रग विभाग का आदेश कोई मायने नहीं रखता है। यही कारण है कि मेडिकल स्टोर मालिक के आगे विभाग नतमस्तक हो गया है। इंस्पेक्टर ने छापेमारी के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर किच्छा रोड स्थित मेडिकल स्टोर को सेल पर्चेज रोकने और पांच दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस तो भेज दिया, लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर के नोटिस को शायद मेडिकल स्टोर स्वामी नोटिस को हवा में उड़ा दिया। नोटिस के बावजूद उसने लगातर तीसरे दिन भी अपनी दुकान खोली रखी है। अब ड्रग इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि मेडिकल स्टोर के स्वामी के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी।
दरअसल, चार दिन पहले ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों की जांच की थी। इनमें से किच्छा रोड स्थित गोयल मेडिकल स्टोर में सेल पर्चेज के हिसाब में अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर स्वामी को तुरंत सेल पर्चेज रोक कर पांच दिन के भीतर अनियमितताओं को लेकर अपना जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया है। इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि मेडिकल स्टोर स्वामी को पांच दिन का नोटिस दिया गया है। नोटिस के बावजूद दो दिन तक दुकान खोलने के सवाल पर ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर मालिक ने दस्तावेज दिखाए हैं। अनियमितताएँ ठीक होने के सवाल पर सुधीर कुमार से कहा कि अगर मेडिकल स्टोर स्वामी ने दुकान खोली है तो उसके खिलाफ लाइसेंस जब्त किए जाने की कार्रावाई भी की जा सकती है। इधर, इन सबके बावजूद रविवार को भी मेडिकल स्टोर खुला रहा। जबकि ड्रग इंस्पेक्टर लाइसेंस जब्त करने की डींगे हांकते रहे।

शहर के एक मेडिकल स्टोर ने कोरोना की दवा बेचने में कई वारे न्यारे, ड्रग विभाग कठघरे में

शहर के एक मेडिकल स्टोर पर कोरोना की दवा बेचने में लाखों रुपये के वारे न्यारे करने का आरोप है। शहर में चर्चाएं हैं कि विभाग ने लाखों रुपये का खेल पकड़ने के बाद चुप्पी साध ली है। पूरे शहर में यह भी चर्चाएं आम हैं कि विभाग के एक अधिकारी ने लेनदेन कर मामले को दबा दिया। यह भी चर्चा आम है कि लेनदेन के कारण ही विभाग मेडिकल स्टोर स्वामी पर नरमी दिख रहा है। इस सम्बंध में विभाग के लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

You cannot copy content of this page