जानिए कौन है ये कोरोना योद्धा ।जहां कई जनप्रतिनिधियो ने सुध तक नही ली। वहाँ ये नई मशीनें लाकर उनसे खुद हीसैनेटाइज करने गांव में निकल पड़ा ।

शक्तिफार्म। (उत्तराखंड) सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र में जहां ज्यादातर ग्रामीण खेती किसानी या मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। और जहां भोले भाले सरल स्वभाव के जन समुदायों के लोगों को चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े -बड़े लुभावने वादे करके आसानी से वोट हासिल करने के बाद भी जब इस कोरोना जैसी महामारी में सुध लेने वो ही जनप्रतिनिधि नहीं पहुँच रहे तो ऐसे में क्षेत्र के युवा समाज सेवी द्वारा अपने क्षेत्र की विकट समस्या के समाधान के लिए खुद से ही जुट जाना वैसे तो स्वाभाविक ही है ।लेकिन सवाल ये भी खड़ा होता है कि जब ये ग्रामीण जनप्रतिनिधियो को वोट देकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़ाते हैं तो फिर उनके दुःख में उनका साथ देने का बेड़ा भी उन्हें ही उठाना चाहिए। चूंकि ये समय इन सब बातों को सोंचकर किसी से कोई शिकायत करके आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने का नही है इसलिए क्षेत्र के ही एक चर्चित व्यापारी श्याम प्रसाद बिश्वास के पुत्र शिवम बिश्वास इस संकट काल मे ग्रामीणों की सेवा करने को मैदान में उतर गए हैं। और उनके द्वारा सैनेटाइज करने वाली मशीनें निजी तौर पर मंगवाकर ग्रामीणों को दान ही नहीं दी गयी बल्कि वो खुद ही अपना काम छोड़कर मशीनों से सैनेटाइज करने के लिए मैदान में उतर आये हैं। शिवम बिश्वास का कहना है कि वो अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की जिस हद तक हो सके निःस्वार्थ सेवा करेंगे। उनका कहना ये भी है कि उन्हें किसी प्रकार की राजनीति में कोई रुचि नही है और वो ये काम सिर्फ मानवता के नाते कर रहे हैं शिवम ने अपने क्षेत्र वासियों के लिए हाल ही में निजी तौर पर 2 लाख रुपए की लाइटें दान की थी और अब वो ग्राम के प्रत्येक जरूरतमंद को निम्न शुल्क में ही कोरोना से सावधानी रखने के लिए आवश्यक ऑक्ससीमीटर, व अन्य सामग्री उपलब्ध करा कर कोरोना से बचाव की जानकारी भी घर घर जाकर देंगे।

You cannot copy content of this page