राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक शुभेंदु गुप्ता जी तथा राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा, डॉ कार्तिकेय भट्ट ,डॉ कमला उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया| स्वयंसेवी छात्राओं ने मंच में उपस्थित अतिथियों के लिए स्वागत गीत तथा लक्ष्य गीत गाया गया| कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता रानी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की उसके बाद स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा कुमाऊनी नृत्य द्वारा लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में बताया गया| एनएसएस स्वयंसेवी के गौरा सदन ग्रुप ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर नुक्कड़ नाटक किया| अंजना कौर, अंजली सिंह, प्रीति धामी द्वारा पंजाबी नृत्य, वैशाली ने राजस्थानी नृत्य तथा एनएसएस की छात्राओं ने अतिथियों के सामने अपने सात दिवसीय अनुभव के बारे में बताया| कार्यक्रम के अंत में थारू होली का आयोजन किया गया| प्राचार्य द्वारा नंदिनी सिंह को बेस्ट स्वयंसेवी का पुरस्कार दिया गया| सात दिवसीय विशेष शिविर में ऐपण प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता केस सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली स्वयंसेवी छात्राओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर ही छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए| एनएसएस कैंप कमांडर नंदिनी सिंह तथा पायल वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता रानी ने स्वयंसेवी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में इसी प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें और समाज, राष्ट्र व स्वयं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने भी छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य कार्य के बारे में बताया तथा सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने भी छात्राओं को पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता रानी ,डॉ कार्तिकेय भट्ट, डॉ वंदना बंसल, डॉ कमला उपाध्याय ,डॉ सत्य मित्र सिंह, राजेंद्र सिंह, आशना राणा, रितु ,कमला, पायल शीतल आर्य कविता आर्य नेहा सक्सैना, सीमा गर्ग, निर्जला, रीता आदि छात्राएं उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page