उत्तराखंड बाविस आयोग की सदस्य सुमन राय ने छात्राओं की काउंसलिंग कर जगाया आत्मविश्वास।।

सितारगंज। कुंवरपुर सिसैया के रा.उ.म. विद्यालय में बालिका गाइडेंस एवं काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा 9 व 10 की छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा उत्सुकता पूर्ण रहकर करियर को लेकर प्रश्न भी पूंछे गए। उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य सुमन राय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही। सुमन राय ने बालिकाओं की काउंसिलिंग के साथ ही उन्हें आत्म रक्षा के तौर तरीकों से भी अवगत कराया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध राय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू शुक्ल द्वारा छात्राओं को पर्यावरण के लिए जागरूक करने हेतु समस्त स्टाफ के साथ परिसर में वृक्षारोपण भी किया। विद्यालय में आये हुए काउंसलर्स द्वारा आत्मरक्षा और आत्मविश्वास पर बल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय यादव द्वारा किया गया। वहीं कर्यक्रम में अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी,रविन्द्र पाठक,प्रवक्ता धर्मेंद्र चौबे आदि द्वारा भी अपने विचार रखे गए।

You cannot copy content of this page