सितारगंज। पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर के घर चोरों ने किया हांथ साफ। सोने के जेवर समेत नगदी ले उड़े चोर। परिजन घर के ऊपर सो रहे थे घर के नीचे कमरे में हुई चोरी ।परिजनों का अनुमान है चोरों ने सुबह तड़के दिया चोरी को अंजाम। सूचना पर पुलिस पहुँची मामले में जांच की जा रही है।