अखंड भारत संकल्प दिवस पर याद की पूर्व स्मृतियां।

सितारगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान स्वयंसेवक भारत को अखंड बनाने का संकल्प लेते है। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद व संघ की अन्य अनुसंगिग शाखाओं ने भी पूरे देश में 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस रूप में मनाने की तैयारी की है। उसी क्रम में सितारगंज के सरस्वती शिशु मंदिर में स्वयं सेवकों ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक शामिल हुए और भारत को फिर से अखंड बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अखंड भारत माता की पूजा करने के साथ ही उनकी आरती की गई।
इस उपलक्ष्य पर नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव ने स्वयं सेवकों से कहा की संघ का मानना है कि आने वाली पीढ़ी के साथ-साथ समाज के लोगों को इसकी याद दिलाने की आवश्यकता है। इसलिए संघ ने शाखा के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से भी कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। वहीं नगर प्रचार प्रमुख आशीष पांडेय ने कहा कि पूर्व स्मृतियों को फिर से याद कराने की आवश्यकता है। क्योंकि आरएसएस अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाता आया है। परंतु,समाज का एक बड़ा हिस्सा इस बात को भूलता जा रहा है।कार्यकर्म में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह बिष्ट, आचार्य विनोद,अमन पांडेय,देवेश नारंग,सचिन,रमन पांडेय,उत्कर्ष पांडेय,विनय गुप्ता, रूपल अग्रवाल, संतोष भारद्वाज,जगदीश,देवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page