मकान विक्रेता की नीयत डोली,45 लाख बयाना हड़पने की कर रहा साजिश।

सितारगंज। मकान बेचकर 45 लाख बयाना हड़पने की फिराक में लगे मकान स्वामी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर। पुलिस ने पूर्व में भी बयाना वापस करने की दी थी हिदायत।
जसपाल कोहली व मोहमद राशिद मलिक ने कोतवाली सितारगंज में तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा ग्राम रम्पुरा वार्ड नं0 6 किच्छा रोड स्थित एक दुकान व मकान एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपये में क्रय करने का इकरारनामा बतौर पैंतालीस लाख रुपये एडवांस प्राप्त कर लिया था। तथा शेष रकम 6 माह में अदा करने का समय निर्धारित किया गया था। क्रेता जब मकान स्वामी सुधीर कुमार गुप्ता एवं उसके परिजनों के पास शेष रकम अदा करने गये एवं उनसे मकान एवं दुकान का कब्जा देने को कहा गया तो उनके द्वारा उक्त इकरारनामे में लिखित शर्तों को मानने से साफ इंकार कर दिया। तहरीर में उन्होंने यह भी बताया कि जानकारी में आया है कि उक्त सुधीर कुमार गुप्ता एवं उसके परिवारजनों द्वारा प्रार्थीगण के विरूद्ध झूठे मुकदमें दर्ज कराने की फिराक में लगे हुये प्रार्थीगण से उक्त धनराशि प्राप्त करने के उपरान्त उक्त लोगों द्वारा प्रार्थीगण के साथ सौदा करने से साफ इंकार किया जा रहा है एवं सुधीर कुमार गुप्ता एवं उसकी पत्नी द्वारा प्रार्थीगण को धमकी दी गयी है कि अगर तुम दोबारा यहां पर मकान एवं दुकान का कब्जा लेने के लिये आये तो मेरे भाई एवं साले जो कि खटीमा में रहते है बदमाश किस्म के व्यक्ति है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर प्रार्थीगण द्वारा किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही की गयी तो वह प्रार्थीगण एवं उनके परिवारजनों को जान माल का नुकसान पहुंचा सकते है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि उक्त लोगों द्वारा प्रार्थीगण की अमानत में ख्यानत की जा रही है एवं उक्त लोगों के द्वारा इकरारनामे की शर्तों को मानने से इंकार करने पर प्रार्थीगण को मानसिक रूप से प्रताड़ना हो रही है। जिस पर जसपाल कोहली व मोहम्मद राशिद मलिक द्वारा तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर सुधीर कुमार गुप्ता व परिजनों के खिलाफ उचित कार्याही की जाये। तहरीर अनुसार मामले की जांच एसआई महेश कुमार कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page