साई सीड्स एवम वरडेशियन ने किया भव्य किसान गोष्टी का आयोजन।

सितारगंज। क्षेत्र की अग्रणी बीज कंपनी साईं सीड्स व अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेज द्वारा बीते सोमवार की शाम को सिडकुल के एक निजी होटल में किसान गोष्टी का बड़ा आयोजन किया गया। जिसमें सितारगंज समेत दूर दराज ग्रामों से लगभग 100 प्रगतिशील किसान सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में वरडेशियन के साउथ एशिया व साउथ ईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व अमेरिका में कृषि की नई तकनीकों के बारे में अपना अनुभव साझा किया। गोयल ने किसानों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली खादों जैसे यूरिया की क्षमता को बढ़ाने की नई तकनीक एन-चार्ज एवम न्यूट्रीस्फीयर-एन से किसानों को अवगत करवाया जिससे किसान अपने खेत में कम यूरिया डाल कर भी बहुत अच्छे परिणाम ले सकते है।
वहीं साई सीड के एमडी मुकेश गर्ग ने साईं सीड्स के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि वरडेशियन की एमएसी बीजोपचार तकनीक से उनके किसान बहुत लाभान्वित हुए है। वरडेशियन के बिज़नेस मैनेजर अनिल पन्नू ने भी किसानों से उच्च गुणवत्ता के बीज व फसल पोषण उत्पाद इस्तेमाल करने पर जोर दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सितारगंज ब्लॉक प्रमुख पति पलविंदर सिंह औलख ने भी किसानों भाइय से अपने विचार सांझा किये। इस गोष्टी में वरडेशियन के मार्केटिंग मैनेजर अक्षय खुराना,अनिलदीप महल,भगीरथ मल रामनिवास से राजेश गर्ग, आदित्य,श्रेय,यश,राकेश गर्ग,सोनू चौहान,अखिलेश गुप्ता,लक्खा सिंह, लखबीर सिंह बल,बलजीत सिंह कुकू,विवेक सिंह,बलजिंदर सिंह,अमृत सिंह,रणवीर सिंह,शरण संधू आदि भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page