गलत दस्तावेजों टेंडर प्रकाशित कराने पर चेयरमैन के खिलाफ सभासद लामबंद।

एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर सरकारी धन के दुरुप्रयोग का लगाया आरोप।
सितारगंज
नगरीय क्षेत्र में निर्माण कार्यों के आधे अधूरे टेंडर प्रकाशित कराने पर सभासद नगर चेयरमैन के खिलाफ खड़े हो गए है। सभासदों का आरोप है कि अपूर्ण दस्तावेज वाले टेंडर प्रकाशित होने से नगर में निर्माण कार्यों को लेकर अविश्वास का माहौल पैदा हो रहा है। सभासद रवि रस्तोगी, प्रमोद रावत, सभाषद पति दीपक गुप्ता, जहुर इस्लाम, सचिन गंगवार, नूर बेग बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होने एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर आरोप लगाया कि त्रृटिपूर्ण प्रपत्रों के आधार पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये के टेंडर अखबारों में प्रकािशत करा दिए गए। टेंडरों में समस्त वार्डों में प्रस्तावित निर्माण कार्यों की सूची भी सार्वजनिक हुई है। जबकि लोनिवि ने प्रकाशित टेंडर तकनीकी प्रशिक्षण में फेल बताए है। लोनिवि के ईई ने गलत प्रपत्र भेजने के मामले में 12 बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कर नगर पालिका को अवगत भी कराया था। जिसका संज्ञान नही लिया गया। बल्कि नगर पालिकाध्यक्ष ने त्रृटिपूर्ण टेंडर की सूचना बिना जांच परख के सार्वजनिक करा दी। सूचना प्रकाशन होने के बाद नगर में प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर सभासदों से आमजन सवाल करने में जुटे हैं। जिसको लेकर कुछ नगरवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी सवाल जवाब की कहा सुनी हो रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि नगरवासियों को गुमराह करने के लिए गलत टेंडर निकाले गए है। यह भी आरोप लगाया कि बिना तकनीकी प्रशिक्षण के टेंडर प्रक्रिया निकालने से सरकारी पैसे की बर्बादी की गई है। सभासदों ने एसडीएम से मामले में समस्या का समाधान कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

You cannot copy content of this page