सितारगंज। करिजमेटिव शिक्षण संस्थान में 14 अगस्त की संध्या अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के सह प्रान्त कार्यवाह श्रीपाल राणा मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अखण्ड भारत का सपना हर भारतीय का सपना है। विभाजन की त्रासदी की पीड़ा हम सभी भारतीयों के दिल में हमेशा चुभती रहेगी, भारत पुन अखण्ड कहलायेगा और पुनः विश्व गुरु भी बनेगा,भारतीय सनातन संस्कृति की पहचान पूरे विश्व में पुरातन से ही सु प्रसिद्ध है,आज का भारत सशक्त भारत है आज कोई भी असामाजिक ताकत भारत का विभाजन नहीं कर सकती। यहाँ तक कि हमारे देश के प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठकों का आयोजन भी किया जाने लगा है। कार्यक्रम अध्यक्ष रहे शैलेन्द्र भट्ट ने कहा कि हम सब को भारतीय संस्कृति को और भारतीयता को हमेशा अपने दिल में संजोकर रखना चाहिए ,देश से बड़ा कुछ भी नहीं है हमारी पहचान ही भारतीयता है हमें अपनी संस्कृति और सनातन धर्म पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम में आरएसएस नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव, नितिन चौहान,अमित रस्तोगी,आशीष पाण्डेय, अजय कवीरा देवेश,राहुल भारद्वाज,विवेक, आदि उपस्थित रहे।