सम्मलेन कर रैली निकाली और दी सरकार को चेतावनी।

रामनगर-अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने आज विशाल सम्मेलन में शामिल होते हुए विशाल रैली के जरिए सरकार को 15 सितंबर तक ब्राह्मणों की विभिन्न मांगे पूरी करने की चेतावनी दी।
आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की रामनगर इकाई द्वारा ब्राह्मणों के हितों को लेकर एक महा सम्मेलन व रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा शामिल हुए. जिसमें सभी ब्राह्मणों ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया. वही मीडिया से रूबरू होते हुए अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि आज महासम्मेलन व विशाल महारैली के जरिए हम सरकार को 15 सितंबर तक का अपनी मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दे रहे हैं. अगर 15 सितंबर तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो हम 16 सितंबर से हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में क्रमिक अनशन, उसके बाद आमरण अनशन व उसके बाद आत्मदाह जैसे कदम भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि श्री परशुराम जयंती पर राजकीय छुट्टी घोषित की जाए. स्वर्ण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए प्रत्येक शहर में परशुराम की प्रतिमा लगाने की सरकार अनुमति दें. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 25 लाख से ज्यादा ब्राह्मण है और यह सभी ब्राह्मण उन्हीं को समर्थन करेंगे जो उनकी यह मुख्य मांगे मानेगे या अपने घोषणा पत्र में रखेंगे. उन्होंने कहा कि वह इसे वर्तमान में ही अपने शासित राज्यों में तत्काल लागू करें. उन्होंने कहाँ कि हम सरकार से मांग करते हैं कि ब्राह्मण, ठाकुर श्रवण निर्धन कन्याओं के लिए शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.।इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष वत्सल शर्मा, प्रदेश महासचिव उमेश जोशी, संरक्षक उमेश पाठक जिला महामंत्री आरसी त्रिपाठी, राजेश शर्मा, हेमचंद्र भट्ट, प्रकाश शर्मा, तारा सती, नीता पांडे, रितिका पांडे, शोभा पांडेभावना जोशी मोना पंत, सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page