आरएसएस द्वारा मनाया गया अखण्ड भारत संकल्प दिवस।

सितारगंज। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मेंबीती 14 अगस्त की शाम को आरएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता की के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। कर्यक्रम के मुख्यवक्ता आरएसएस के विभाग कार्यवाह रमेश ओली ने अखण्ड भारत के सम्बंध में स्वयं सेवकों को बताया कि भारत के प्राचीन समय के अविभाजित स्वरूप को कहा अखण्ड भारत कहा जाता है। मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, दक्षिणी वियतनाम, कंबोडिया आदि भी अखंड भारत के अंग रहे हैं। आज से 2500 साल पहले हमारे देश पर विदेशियों ने आक्रमण किए। इसमें विशेष रूप से फ्रैंच, डच, कुशाण, शक हूण, यवन यूनानी और अंग्रेज आक्रमणकारियों ने भारत देश को खण्डित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सिंह बिष्ट ने की। अंत मे भारत माता की आरती की गई । कार्यक्रम में हुकुम चंद,मुकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र मित्तल,मयंक दियोलिया, सुरेश जोशी,अमन पाण्डेय,हरि शंकर यागिक,ललित जोशी,हिमांशु,चंद्रशेखर, विनय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page