विवाह समोरोह की अनुमति के लिए आवेदकों को अब नही होना पड़ेगा परेशान।

हल्द्वानी- देश मे कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने शादी समारोह के आयोजन की जो गाइड लाइन तय की है उसके अनुपालन के अनुसार अनुमति के लिए लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे थे। और अनुमति को लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई थी। किन्तु अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा। जिला प्रशासन ने लोगों की परेशनियों को देखते हुए विवाह समारोह में 100 लोगों की अधिकतम अनुमति के लिए वेबसाइट जारी की है। जिसको
तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने शादी विवाह की औपचारिक अनुमति लेने के लिए सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने न पड़े इसके लिए वेबसाइट www.mynainital.in जारी की है। इसमें आवेदक विवाह समारोह के लिए अनुमति का आवेदन सीधे कर सकता है और अपने अनुमति पत्र के एप्लीकेशन नंबर का प्रयोग करके स्वीकृति मिल जाने के बाद वेबसाइट से परमिशन डाउनलोड भी कर सकता है।

You cannot copy content of this page