मानदेय की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज में धरना शुरू।

रुद्रपुर: बीते साल कोरोना संक्रमण काल मे दिन रात काम कर चुके मेडिकल आउट सोर्सिंग कर्मचारियों जिसमे लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर,नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं। मानदेय की मांग को लेकर मेडिकल कालेज में धरना शुरू कर दिया है।सभी ने संबोधित ठेका एजेंसी पर जीएसटी के नाम पर मानदेय की कटौती के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ देवेंद्र सिंह पंचपाल ने समझने का प्रयास किया लेकिन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने धरना खत्म करने से साफ इंकार कर दिया।
धटना दे रहे मेडिकल आउट सोर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों ने।ठेकेदार कंपबी एवीएसएम पर गंभीर आरोप लगाए।जिसमें उनका कहना था कि ठेकेदार कंपनी सितंबर से मानदेय का भुगतान नहीं कर रही।उनका पीएफ,एएसआई और मानदेय नहीं दे रही।वहीं मानदेय पर 18 फीसद जीएसटी की कटौती कर रही।जबकि यह कटौती कंपनी की साइट पर प्रदर्शित नहीं हो रही।आउट सोर्सिंग मेडिकल कर्मचारियों ने सरकार से मांग की उनको संविदा की श्रेणी में रखा जाए साथ ही मानदेय बढ़ाया जाए।मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ देवेंद्र सिंह पंचपाल ने समझाने का प्रयास किया लेकिन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने 24 घण्टे का समय देते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग रख दी है। धरना देने वालों में सभी एलटी ,स्टाफ नर्स,डाटा एंट्री ऑपरेटर और डॉक्टर मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page