सितारगंज। उत्तराखंड बाल अधिकार आरक्षण आयोग की सदस्य एवम वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन राय ने पीएम मोदी व अपने जन्मदिवस पर योग शाखा के सद्स्यों के साथ शाखा प्रांगण में जड़ी बूटी के पौधे रोपण किये। साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं के साथ सितारगंज के सनातन धर्म मन्दिर में घी के दिये जलाकर भजन कीर्तन किये और पीएम मोदी की दीर्घ आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की। अवसर पर बीना साहू,धर्मा देवी,श्रुति विश्वास,मुन्नी पांडेय, फिरदौस आदि उपस्थित रहीं।