(उत्तराखंड)किच्छा : एसटीएफ ने बरेली मार्ग पर ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करते एक दुकानदार को पकड़ लिया। दुकान से 52 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए है। दुकानदार पर चार हजार में सिलिंडर रिफिल करने का आरोप है।
ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करने में कालाबाजारी की सूचना पर एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गयी। निरीक्षक महेंद्र धानक के नेतृत्व में एसटीएफ ने दरऊ चौक के पास घेराबंदी कर ली। एसटीएफ कर्मी ग्राहक बन कर दुकान पर ऑक्सीजन सिलिंडर लेने पहुचे तो वहां प्रसाशन द्वारा निर्धारित मानकों से अधिक पैसा वसूलने पर एसटीएफ टीम ने छापा मार दुकानदार को पकड़ लिया। दुकान की तलाशी में 52 सिलिंडर बरामद किए। हालाकि दुकानदार द्वारा दुकान में रखे सिलिंडर से संबंधित कागज टीम को दिखाए। सूचना पर सीओ बीएस भंडारी भी मौके पर पहुच गए। पुलिस दुकानदार को लेकर कोतवाली ले आयी है। उसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। एसटीएफ प्रभारी धानक ने बताया सिलिंडर ब्लेक की शिकायत मिलने पर कार्यवाई की गई है।