बजरंग दल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 50 यूनिट रक्त संचय।

सितारगंज।
सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री अजय ने फीता काटकर किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वहिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री मनोज ने की।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में लगे रक्तदान सिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त संचय किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि अजय ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने के उपरांत शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। इसलिए हम नगर में सक्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर या अपने परिषद के माध्यम से समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं। परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिविर में बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक पूरन जोशी आरएसएस विभाग समरसता प्रमुख संतोष मिश्रा,नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव,तहसील प्रचारक राहुल,अनिल गर्ग,महेश मित्तल,ऋषभ,विवेक तथा चिकित्सा टीम,गौरव मावड़ी,अलका बिष्ट,राहुल गंगवार आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page