सितारगंज। महाराष्ट्र के पुणे मई दिनांक 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बालेवाड़ी मे होने वाली राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड के 14 तैराक समेत एक मैनेजर तथा 2 टेक्निकल ऑफिशियल का दल आज पुणे के लिए रवाना हो गया। उत्तराखंड फिनस्विमिंग संघ के अध्यक्ष अनिलदीप ने बताया की राज्य के विभन्न जिलों से चयनित 14 तैराक
देवांश सिंह, चयनिका रावत, विहान सरकार,नितेश राणा, दीपक शाही, अनहद अहलावत, ओमदत्त, अविरल, दीक्षा तिवारी, राघव भाटिया, विनेश खिमान, मनोज बहुखंड्डी, पार्थ, श्रीयास उप्रेती,
समेत टीम कोच और टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में ले० मोहम्मद रेहान सिद्दीकी एवं राकेश दत्त भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंने के लिए आज रवाना हो गए है। अनिलदीप ने ये भी बताया कि इससे पहले भी प्रथम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कुछ माह पूर्व गोआ में हुआ था। और अब द्वितीय राष्ट्रीय प्रतोयोगिता पुणे में दिनांक 9,10 व 11 को होंगी।