रक्त के जरूरतमंद मरीज अब निशुल्क चढ़वा पाएंगे रक्त।

सितारगंज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद मरीज को ब्लड चढ़ाने की पहली शुरुआत हो चुकी है। सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो माह पूर्व से नव कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने एक रक्त के जरूरतमंद मरीज को रक्त चढ़ाकर अब यह शुरुवात सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कर दी है। जिससे अब मरीजों को ब्लड की व्यवस्था करने के बाद निजी अस्पताल में शुल्क देकर रक्त चड़वाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में डॉ बृजवाल ने बताया कि इससे पूर्व सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज को आए मरीजों को ब्लड चढ़ाने के लिए अन्यत्र रेफर किया जाता था और जिसका कारण यह है कि किसी भी गंभीर मरीज को ब्लड चढ़ाना थोड़ा जोखिम का काम होता है।
जबकि वरिष्ठ चिकित्सक होने के नाते मेरा यह मानना है कि सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए आए मरीज को जितना ज्यादा हो स्थिर करके रेफर करना चाहिए। इसलिए अस्पताल में पहुंचे मरीज को यदि ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होगी तो मैं यह कार्य करूंगा। वहीं इस दौरान अस्पताल में पहुंचे मरीजों ने बताया कि जब से डॉ बृजवाल यहां आए है तब से हमे अस्पताल के समय 8 बजे से पहले ही चिकित्सा सेवा मिलने लगी है।

मरीजों में जागा विश्वास।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से वहां पहुंचे मरीजों में सरकारी अस्पताल के इलाज के बारे में एक और विश्वास जागा है जो कि गरीबी रेखा से निचले तपके के लोगों के लिए बहुत राहत की सांस लेने वाली बात है।
और यही कारण है कि सरकारी अस्पताल में पूर्व और अब के ओपीडी के आंकड़ों के आधार पर। ओपीडी मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

You cannot copy content of this page