रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क द्वारा शुरू की गई रोटेशन प्रणाली के विरोध में होटल एंड रिसोर्ट एसोसिएशन, जिप्सी एसोसिएशन एवं ट्रैवल एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से पार्क प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही जिप्सी वाहन पार्क के मुख्य गेट पर खड़े करते हुए सांकेतिक जाम लगाने के साथ ही धरना देना शुरू कर दिया। जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने कहा कि पार्क प्रशासन ने जो रोटेशन प्रणाली लागू की है उस संबंध में हम से कोई जानकारी नहीं ली गई उनका कहना था कि इस प्रणाली से पर्यटन कारोबार बंदी के कगार पर पहुंच जाएगा तथा लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने प्रदेश सरकार व विभाग के अधिकारियों से पूर्व की भांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने होटलों और जिप्सी की चाबियां भी विभाग व राज्य सरकार को सौंपने के लिए मजबूर होंगे । जबकि रोटेशन प्रणाली का कुछ जिप्सी चालक समर्थन भी कर रहे हैं जो गुरुवार को हुए प्रदर्शन में नदारत नजर आए।