एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट भी चढ़ा कोरोना की भेंट.
कोरोना वायरस की वजह इस साल खेले जाने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि ये टूर्नामेंट पिछले साल पाकिस्तान में खेला जाना था, लेकिन महामारी की वजह से इसे अगले साल के लिए श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन इस साल भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रहा, जिसके बाद आखिरकार इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी हो कि भारत में कोविड-19 के मामलों को बढ़ता देख बीसीसीआई ने आईपीएल-14 को अनिश्चितकाल के निलंबित कर दिया था.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जक्यूटिव एश्ले डी सिल्वा ने कहा, “कोविड-19 की वजह से, जिस तरह की भयावह स्थिति बन रही है, उसकी वजह से इस साल जून में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना संभव नहीं है.”
यह भी पढ़ें | एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान में बुलाना चाहता है PCB, बोर्ड ने BCCI के सामने रखा ये प्रस्ताव
उन्होंने आगे कहा, “इसका आयोजन शायद अब 2023 वनडे विश्व कप के बाद किया जा सकता है, क्योंकि अगले दो साल के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने शेड्यूल बना लिए हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल इसे लेकर जल्दी ही आधिकारिक घोषणा करेगी
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इस साल श्रीलंका का दौरा करना है और ऐसे में एशिया कप रद्द होने के बाद भारतीय दौरा भी रद्द किया जा सकता है. इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी ने कहा, “हम इस सीरीज का आयोजन कर लेंगे, लेकिन हमारी नजर भी हालात पर बनी हुई है, क्योंकि श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों में कोविड से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.!